LIC Bima Sakhi Yojana क्या है, जानिए कैसे इस योजना से महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपए

Telegram Channel Join Now

महिला सशक्तिकरण के दिशा में कदम उठाते हुए मोदी सरकार ने 9 दिसंबर को एक महत्वपूर्ण योजना की शुरुआत की है जिसे बीमा सखी योजना नाम दिया गया है। आपको बता दे कि इस योजना के तहत 18 से 70 वर्ष की उम्र की महिलाओं को बीमा जागरूकता हेतु खास ट्रेनिंग प्रोवाइड किया जाएगा। ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को सैलरी भी मिलेगी। 

बताया जा रहा है कि इस योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक स्थिति को मजबूत करना तथा बीमा के लेकर उनकी जागरूकता को बढ़ाना है।  इस योजना से न सिर्फ महिलाओं में बीमा को लेकर जागरूकता बढ़ेगी बल्कि उन्हें एक रोजगार का अवसर भी मिलेगा।

आगे हम आपको बीमा सखी योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं  ताकि आप जान पाए कि इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कैसे करना है (Lic bima sakhi yojana apply online) और योजना से जुड़ने के बाद पैसे कब मिलने लगेंगे।  

क्या है बीमा सखी योजना

बीमा सखी योजना भारतीय जीवन बीमा कंपनी (LIC) द्वारा शुरू की गई एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें 18 से 70 वर्ष की महिलाओं को बीमा एजेंट के तौर पर काम करने के लिए 3 साल का ट्रेनिंग दिया जाएगा और उन्हें काम के बदले में कमीशन मिलेगा। आपको बता दे कि इस योजना में सिर्फ उन्हीं महिलाओं को जोड़ा जाएगा जिनकी आयु 18 से 70 वर्ष के बीच होगी तथा इस योजना में उन महिलाओं को ज्यादा प्राथमिकता दी जाएगी ,जिन्होंने मान्यता प्राप्त स्कूल से 10वीं पास किया हो।

महिलाए बन सकती  हैं LIC एजेंट

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि बीमा सखी योजना से जुड़ने के बाद जो महिलाएं 3 साल तक का ट्रेनिंग करने के बाद जैसे ही उनका ट्रेनिंग कंप्लीट हो जाएगा तो वह बीमा एजेंट के तौर पर काम कर पाएगी।  बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं ने BA का ग्रेजुएशन किया होगा उन्हें डेवलपमेंट ऑफिसर बनने का मौका भी दिया जाएगा।

बीमा सखी योजना से जुड़ने के बाद मिलेंगे इतने पैसे

बीमा सखी योजना के साथ जुड़ने के बाद होने वाले कमाई की बात करें तो इसमें 3 साल की ट्रेनिंग के दौरान महिलाओं को टोटल 2 लाख से ज्यादा का पेमेंट सैलरी के तौर पर दिया जाएगा। सूत्रों के  हवाले से खबर मिली है की बीमा सखी  ट्रेनिंग में 3 सालों की ट्रेनिंग में पहले साल ₹7000/month दूसरे साल 6000/month और फिर तीसरे साल ₹5000/month स्टाइपेंड के तौर पर भुगतान किया जाएगा। कहने का मतलब यह है कि पूरे ट्रेनिंग पीरियड के दौरान लगभग ₹200000 से ज्यादा की कमाई महिलाएं कर पाएंगे।

ऐसे करना है बीमा सखी योजना के लिए आवेदन

अगर आप बीमा सखी योजना से जुड़कर पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बीमा सखी योजना हेतु आवेदन करना होगा। आवेदन करने की प्रक्रिया आसान है। बस आप आगे बता दे स्टेप्स को फॉलो कीजिए-

  • बीमा सखी योजना ऑनलाइन आवेदन करें के लिए सबसे पहले आपको LIC के ऑफिशल वेबसाइट https://licindia.in/test2 पर जाना होगा
  • वेबसाइट में पहुंचने के बाद आपके स्क्रीन पर ‘Click here for Bima Sakhi’ का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर आपको क्लिक करना है।
  • उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा।
  • इस पेज पर आपको अपना जन्म तिथि, नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और पता जैसे बेसिक डीटेल्स की जानकारी भरनी होगी।
  • इतना करने के बाद अगर आप एलआईसी एजेंट/डेवलपमेंट ऑफिसर/कर्मचारी/मेडिकल एक्सामिनर इनमें से किसी भी चीज से जुड़े हैं तो आपको संबंधित जानकारी भी डालनी होगी। 
  • अंत में आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके सबमिट पर क्लिक कर देना है और इस तरह से आपका बीमा सखी योजना के लिए आवेदन कंप्लीट हो जाता है।

           

मैं Aniket Kewat हूँ, और मैं एक passionate blogger हूँ जो jobs और vacancies से जुड़ी useful information share करता हूँ। पिछले 3 साल से, मैं government और private jobs, results, और merit lists के updates पर काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है कि job seekers तक आसान और समझने लायक भाषा में सही और verified information पहुँचाई जा सके, ताकि उनका समय और मेहनत दोनों बचें और उन्हें अपने career के लिए best opportunities मिल सके। मैं चाहता हूँ कि मेरा blog हर एक reader के लिए एक trusted source बने जहाँ उन्हें अपनी ज़रूरत की सारी information एक जगह पर मिल जाए। 😊

Leave a Comment