भारत सरकार ने जारी किया APAAR ID Card , जानिए क्या है ये और क्यों बनवाना है जरूरी

Telegram Channel Free Join
WhatsApp Channel Free Join

जनता के हित में सरकार अक्सर नए-नए कदम उठाती रहती है। इसी क्रम में भारत सरकार ने APAAR ID के नाम से एक कार्ड जारी किया है। आपको जानकारी के लिए बताने की यह कार्ड राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत जारी की गई है। इस कार्ड को जारी करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक जानकारी को डिजिटल स्वरूप में सुरक्षित रखना है।

आगे हम आपको इस कार्ड के संबंध में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं कि APAAR ID Card Kya Hai , ये कार्ड कैसे बनती है और  साथ में हम आपको यह भी बताएंगे कि इस कार्ड को बनवाने के क्या-क्या लाभ मिलेंगे।

ये है APAAR ID Card का फुल फॉर्म

APAAR ID के फुल फॉर्म की बात करें तो इसका पूरा Meaning है  – Automated Permanent Academic Account Registry 

Telegram Channel Free Join
WhatsApp Channel Free Join

APAAR ID भारत सरकार की तरफ से जारी किया गया एक आईडी कार्ड है जिसका फुल फॉर्म ऑटोमेटेड परमानेंट परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री है। यह एक तरह का कार्ड होता है जिसके द्वारा छात्रों के शैक्षणिक की जानकारी को डिजिटल रूप में सुरक्षित रखा जाता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें की अपार आईडी 12 अंकों का एक विशिष्ट पहचान पत्र है जिसके द्वारा भारत सरकार छात्रों की शैक्षिक जानकारी को एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संग्रहीत करने के लिए शुरू कर रही है।

इस आईडी  के द्वारा न सिर्फ छात्रों के शैक्षणिक दस्तावेज को सुरक्षित रखा जाएगा बल्कि डिजिटल लॉकर के माध्यम से सुरक्षित की गई जानकारी को आसानी से यूजर द्वारा एक्सेस भी किया जा सकेगा। 

Telegram Channel Free Join
WhatsApp Channel Free Join

सूत्रों को मिली जानकारी के अनुसार यह आईडी छात्रों को एक स्थाई डिजिटल अकैडमी पहचान प्रदान करेगी जो उनके विद्यार्थी जीवन में की गई सभी पढ़ाई लिखाई से जुड़े  रिकॉर्ड ऑनलाइन डेटाबेस में सुरक्षित रखेगा। अपार आईडी के माध्यम से कोई भी छात्र अपनी पढ़ाई लिखाई से जुड़े प्रमाण या दस्तावेजों को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे।

Also Read: PM Awas Yojana 2.0: घर बनाने के लिए सरकार दे रहा है 2.30 लाख रुपये, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

ये है अपार आईडी योजना की मुख्य विशेषताएं

  • अपार आईडी योजना की शुरुआत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया हैं
  •  इस कार्ड को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत जारी की गई है।
  • भारत में रहने वाले सभी नागरिक जिनकी आयु 5 साल या फिर उससे अधिक है और वह किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज आदि जगहों पर अध्ययन कर रहे हैं तो वह इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • अपार आईडी कार्ड 12 अंको का एक डिजिटल आईडी नंबर होगा।
  • इस आईडी नंबर को डिजिटल लॉकर के अलावा एकेडमी बैंक आफ क्रेडिट एबीसी के साथ जोड़ा जाएगा।

Also Read: LIC Bima Sakhi Yojana क्या है, जानिए कैसे इस योजना से महिलाओं को मिलेंगे 2 लाख रुपए

Telegram Channel Free Join
WhatsApp Channel Free Join

अपार आईडी बनवाने हेतु होना चाहिए ये दस्तावेज

आपकी जानकारी के लिए बता दे की अपार आईडी बनाने हेतु सरकार ने कुछ दस्तावेज सुनिश्चित किए हैं। ऐसे में अगर आप अपना आप आईडी बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास से निम्न दस्तावेज होने आवश्यक हैं

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदकका जन्म प्रमाण पत्र
  • आवेदक के माता-पिता की सहमति यदि छात्र/छात्रा नाबालिक है तो
  • आवेदक का मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो

ऐसे बनाएं अपार आईडी कार्ड | apaar id card apply online

apaar id card registration : अपार आईडी कार्ड बनाने का तरीका  बहुत ही आसान और सहज है। इसके लिए आपको बस नीचे बताया जा रहे स्टेप्स को फॉलो करना होगा- 

  • सबसे पहले डिजिलॉकर वेबसाइट पर जाए और अपना रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपसे मोबाइल नंबर मांगा जाएगा और वेबसाइट के तरफ से इस पर एक ओटीपी भेजा जाएगा
  • ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपको अपना नाम, आधार कार्ड तथा जन्मतिथि के साथ अन्य आवश्यक जानकारी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी डालने के बाद आपको कुछ आवश्यक दस्तावेज जैसे कि आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो आदि अपलोड करना होगा।
  • इतना करने के बाद आपके आईडी का सत्यापन किया जाएगा और जानकारी सत्यापित होने के बाद आपका अपार आईडी जेनरेट कर दिया जाएगा ।

ऐसे करें apaar id card download

जैसे अपार आईडी कार्ड बनवाने के लिए आवेदन का प्रोसेस आसान था वैसे ही इसे डाउनलोड करने का प्रक्रिया बेहद सरल और आसान है। आप आगे बताए जा रहे स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आपको अपार आईडी के आधिकारिक वेबसाइट www.apaar.gov.in पर जाना है
  • वेबसाइट में पहुंचने के बाद आपको अपना मोबाइल नंबर तथा ओटीपी के डालकर वेबसाइट में लॉगिन कर लेना है
  • ऐसे ही आप वेबसाइट में लॉगिन  होंगे आपकी अपार आईडी मोबाइल स्क्रीन पर दिखने लग जाएगी। अब आप इस आईडी को पीडीएफ फाइल के रूप में आसानी से apaar id card download कर सकते हैं

Also Read: Apaar ID Card Download Link: ये हैं अपार आईडी कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका , चुटकियों में करें डाउनलोड

ये लाभ मिलेंगे अपार आईडी बनवाने के बाद

अपार आईडी कार्ड बनवा लेने के बाद अगर इसके मिलने वाले फायदों की बात करें तो इसकी लंबी लिस्ट है। आगे हम आपको प्रमुख फायदों के बारे में बता रहे हैं

  • अपार आईडी बन जाने के बाद छात्र बड़ी आसानी से अपने शैक्षिक दस्तावेजों को डिजिटल लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं।
  • अपार आईडी बन जाने के बाद शैक्षणिक प्रमाण पत्र का सत्यापन करने का प्रक्रिया आसान और जल्दी हो जाएगा।
  • आपको बता दें की अपार आईडी बनाने के बाद  छात्रों को फिजिकल दस्तावेज रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी सभी रिकॉर्ड ऑनलाइन रूप से डिजिटली सुरक्षित रहेंगे।
  • अपार आईडी एक ऐसा कार्ड है जिसे भारत देश के सभी राज्यों में मान्यता प्राप्त है और शैक्षिक संस्थानों द्वारा इसे स्वीकार भी किया जाएगा।
  • अपार आईडी कार्ड होने से डिजिटल भारत को बढ़ावा देने में काफी योगदान मिलेगा।

Also Read: PM Vishwakarma Yojana Status: क्या आपके भी खाते में आ गए 15 हजार रुपए ,ऐसे चेक करें अपना पेमेंट स्टेटस

अंत मे | apaar id kya hai in hindi

जिस तरह से आधार कार्ड के द्वारा भारत देश के सभी नागरिकों की पहचान प्रमाणित होती है वैसे ही भारत सरकार ने हाल में ही छात्रों के विभिन्न शैक्षणिक दस्तावेजों की जानकारी को एक जगह डिजिटल रूप में सुरक्षित करने के लिए अपार आईडी शुरू किया है। 

अपार आईडी के माध्यम से छात्र अपने डिजिटल जानकारी को ऑनलाइन तरीके से सेव कर पाएंगे और आसानी से इसे एक्सेस भी कर पाएंगे।

Also Read: Maiya Samman Yojana 5th Installment Date: इस तारीखों को मिलेगा मईया सम्मान योजना की अगली किस्त

Telegram Channel Free Join
WhatsApp Channel Free Join
           

मैं Aniket Kewat हूँ, और मैं एक passionate blogger हूँ जो jobs और vacancies से जुड़ी useful information share करता हूँ। पिछले 3 साल से, मैं government और private jobs, results, और merit lists के updates पर काम कर रहा हूँ। मेरा उद्देश्य है कि job seekers तक आसान और समझने लायक भाषा में सही और verified information पहुँचाई जा सके, ताकि उनका समय और मेहनत दोनों बचें और उन्हें अपने career के लिए best opportunities मिल सके। मैं चाहता हूँ कि मेरा blog हर एक reader के लिए एक trusted source बने जहाँ उन्हें अपनी ज़रूरत की सारी information एक जगह पर मिल जाए। 😊

2 thoughts on “भारत सरकार ने जारी किया APAAR ID Card , जानिए क्या है ये और क्यों बनवाना है जरूरी”

Leave a Comment